Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-शीतला पूजा के बाद विधि विधान के साथ कलश विसर्जन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा :- बरसोल के गुरुरसाईं गांव में शीतला पूजा के बाद विधि विधान के साथ कलश का विसर्जन किया गया. इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ रही. ढोल-मांदर तथा घंटी बजाकर माता के कलश का विसर्जन किया गया. विसर्जन के बाद महाआरती की गई. इसके बाद अंत में सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.शीतला पूजा को लेकर गुरुरसाईं मैं माता की प्रतिमा स्थापित की गई. विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने माता का विधि विधान के साथ सिंदूर कर पूजा अर्चना की. वहीं विसर्जन के दौरान ढोल-मांदर तथा घंटी बजाकर शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे डीजे के धुन पर थिरक रहे थे. अंत में कलस को तालाब में विसर्जित किया गया. कलस विसर्जन के साथ ही मां शीतला की पूजा समाप्त हो गई. हालांकि जानकारों की मानें तो विभिन्न गांवों में अलग-अलग तिथियों में मां शीतला की पूजा अर्चना की जाती है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें