Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 9 मार्च 2025

श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर. शास्त्रीनगर. कदमा मंदिर परिसर में पारंपरिक फुगु दशमी पूजा की गई।

श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर. शास्त्रीनगर. कदमा मंदिर परिसर में पारंपरिक फुगु दशमी पूजा की गई।
यह डोला पूजा 10/03/2025 से 14/03/2025 तक होगी। द्वार पूजा शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगी। और 14/03/2025 को डोला पूर्णिमा पूजा भी होगी। इस दिन प्रसाद सेवा की व्यवस्था की गई है।
होली खेल दिनांक 15/03/2025 को आयोजित किये जायेंगे।
डॉ. अशोक कुमार इस पूजा में उपस्थित हैं। सुकांत कुमार दाश, अशोक सामंत्रय, इंद्रमणि साहू, विक्रम स्वाईं, संतोष चौधरी, विश्वनाथ पात्रा, संतोष ओझा, प्रदीप दास और पुजारी रंजन पांडा उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें