Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-खंडामौदा पंचायत मंडप के पास बनाई गई तहसील कचहरी भवन का मेन गेट टूट गया जिसे भवन के पास स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल के एक विद्यार्थी खेलने के समय उसके चपेट में आ गया

बहरागोड़ा।संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत मंडप के पास बनाई गई तहसील कचहरी भवन का मेन गेट टूट गया। जिसमें कचहरी भवन के पास स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल के एक विद्यार्थी खेलने के समय उसके चपेट में आ गया। मेन गेट टूटने के बाद विद्यार्थी के ऊपर जा गिरा।सूचना पाकर तत्काल स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपती ने बच्चे को उठाकर बाहरागोड़ा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए बारिपदा स्थित पिआरएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रोज के तरह शनिवार को भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का समय होते ही और स्कूल के सारे बच्चे खेलने चले गए। जिसमें खंडामौदा गांव निवासी उत्तम कालिंदी के पुत्र रास कालिंदी भी बच्चों के साथ खेल रहा था और खेल खेल में वह चारदीवारी के मेन गेट में चढ़ने की कौसिस कर रहा था तभी अचानक से गेट टूट गया और उसके ऊपर गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कचहरी भवन लगभग तीन साल पहले बनकर तैयार है परंतु इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं। शाम होते ही शरारती तत्वों द्वारा देर रात तक अड्डा बाजी किया जाता है और शराबियों का अड्डा स्थल बन चुका है। यहां हर देर रात तक जुआ भी खेला जाता है। भवन के ईद गिर्द में कोई सारे शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है। भवन का दरबाजों के शीशे भी तोड़ दिया गया है। पहले हर रोज रात को पुलिस वाहन द्वारा दो बार गस्ती किया जाता था परंतु अब गस्ती नहीं लगने के कारण सरारती तत्वों का मन काफी हद तक बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने आग्रह किया है कि हर रोज कमसे कम दो बार पुलिस द्वारा गस्ती की जाए।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें