बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन गांव में 18 मार्च को कलश यात्रा के साथ एक दिवसीय शीलता मा का पुजा अर्चना की गई. शीतला धाम में माता शीतला के दर्शन के लिए लगभग हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. मंदिर का कपाट खुलते ही गांव की तालाब की घाटों पर स्नान करने के बाद भक्तों का तांता लग गया.
श्रद्धालु माला, फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद लेकर मंदिर की ओर बढ़ते रहे. सुबह के समय मां की भव्य मंगला आरती से पहले ही धाम की गलियों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे लंबी कतारों में खड़े थे. भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. वे मां की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का उत्साह और बढ़ गया और वे मां के दिव्य स्वरूप के दर्शन करने के लिए लालायित रहे. भक्तों ने देवी के दर्शन के बाद अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर मां शीतला कमेटी के और से सफल बनाने के लिए जुटे हुए.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें