दिल्ली/रांची :-माह-ए-रमजान में एक माह के अनुशासित रोजे का उपहार मिल गया है। बुधवार को चांद दिख गया। ऐसे में आज बृहस्पतिवार को दिल्ली समेत पूरे देश में खुशियों का त्यौहार ईद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
ईद के मौके पर जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.झारखंड के रांची,बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा सहित सभी जिलों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
कतरास कोयलांचल के कतरास, छाताबाद,लोयाबाद, श्यामडीह,छरीदारडीह, बिल्बेरा, महुदा,दरदा, बाघमारा सहित अन्य इलाकों में भी ईद की धूम है.सभी जगहों पर मस्जिद व ईदगाह में ईद की नमाज अता की.ईद को लेकर मस्जिद-ईदगाह से लेकर गांव,मुहल्ला व टोलो व शहरी क्षेत्रों की साज सज्जा देखते ही बन रही है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें