बरसोल : बरसोल अंतर्गत जगन्नाथपुर के स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार मुखिया सुपर्णा सिंह ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया और एन एम और सीएचओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.सभी वार्डों और शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पेयजल व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए समुचित सुविधाएं और रजिस्टर अपडेट रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, और बेडशीट की नियमित बदलाई पर भी सवाल किए गए.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें