Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 मार्च 2025

जमशेदपुर वींमेंस यूनिवर्सिटी के गृह* *विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन* *विभाग के साथ मणिपाल* *टाटा मेडिकल कॉलेज का* *एम ओ यू केलिए पूर्वालोकन

गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल यूट्रीशन के साथ एमओ यू ( समझौता )करने हेतु मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की डीन प्रो.डॉ.जी.प्रदीप कुमार एवं उनकी टीम ने विभाग का पूर्वावलोकन किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीय - कुलपति प्रो.डॉ. अंजिला गुप्ता ने पूर्वावलोकन कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए दोनों संस्थाओं को भविष्य में की जाने वाली एम ओ यू के लिए शुभकामनाएं दी।
 गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने प्रारंभ में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो.डॉ. जी.प्रदीप कुमार एवं उनके टीम का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया। गृह विज्ञान विभाग एवं सी.एन.डी विभाग की शिक्षिकाओं डॉ .डी पुष्पलता एवं संचिता गुहा ने संयुक्त रूप से पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विभाग की विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने उपलब्ध संसाधनों एवं लैब सुविधाओं का जायजा लिया।
 गृह विज्ञान एवं सी.एन.डी विभाग के संसाधनों से संतुष्ट होते हुए उन्होंने बहुत जल्द दोनों विभागों के एम ओ यू होने की संभावना व्यक्त की और कहां की इस समझौते से दोनों ही संस्थानो के विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी शोध में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. सुनीता एवं सुनीता मुन्डरी एवं शोध छात्रा अनु सिंन्हा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें