चाकुलिया पुलिस ने रंगों का त्यौहार होली पर्व के मद्देनजर इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता के नेतृत्व में गुरूवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक से निकलकर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी मुख्य पथ होते हुए नया बजार पहुंची. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारियों ने लोगों से होली पर्व आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है. इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पर्व के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीण भी प्रशासन का सहयोग करें.
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
Home »
» होली को लेकर चाकुलिया की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
होली को लेकर चाकुलिया की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
संवाददाता :-विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें