विधानसभा सत्र के तारांकित प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने बताया कि गुड़ाबांधा में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर पठन-पाठन कार्य शुरू किया जाए.
श्री मोहंती ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी, जो उनके भविष्य के लिए एक नई दिशा होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही विद्यालय का संचालन शुरू होगा, जिससे क्षेत्रीय बच्चों का भविष्य संवर सकेगा. इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना पूरा होगा.
शुक्रवार, 21 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» तारांकित प्रश्नकाल में विधायक समीर कुमार मोहंती ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के मुद्दे को उठाया, किया शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग
तारांकित प्रश्नकाल में विधायक समीर कुमार मोहंती ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के मुद्दे को उठाया, किया शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग
संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें