Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

खरसावां प्रखंड : मईया सम्मान राशि से कही खुशी तो कही मायूसी पढ़े पूरी खबर

खरसावां: प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की राशि जिन लाभुकों के खाते में गई है,वह काफी खुशी नजर आ रही है, बड़ी संख्या में महिलाओं के खाते में हीली के पहले ही 7500 रुपया आएं हैं, वही बड़ी संख्या में ऐसी भी महिलाये है जिनके खाते में यह राशि नहीं पहुंची है ऐसी महिलाओं है मायुस दिखा रही है व चिंतित और निराश होकर पैसे न आने के वजह जानने और समाधान पाने के लिए ब्लॉक और बैंक के चक्कर काट रहे हैं, हर दिन 100 से अधिक महिलाएं प्रखंड कार्यालय और बैंक शाखाओं में पहुंचकर राशि क्रेडिट न होने की जानकारी ले रहे हैं। 

कार्यालय खुलते हैं लाभुकों महिलाएं अपने आधार नंबर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जांच कराने पहुंच रहे हैं इनमें से कोई महिलाओं को पहले इस योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन इस बार खाते में राशि न आने से वे नाराज है होली के बाद से प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई है कोई महिलाएं दूर दराज के गांव से कठिनाइयो का सामना करते हुए मुख्यालय और बैंक पहुंच रहे हैं हफ्तों बीत जाने के बावजूद राशि न मिलने से वे परेशान है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें