Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 मार्च 2025

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के छात्राओं ने किया चांडिल में डंपी लेवल सर्वेक्षण

भूगोल विभाग की ओर से स्नातक सेमेस्टर 6 की छात्राओं के लिए डंपी लेवल सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक गतिविधि के तहत छात्राओं को स्थलाकृतिक और सर्वेक्षण तकनीकों की व्यवहारिकता के अध्ययन के लिए चांडिल क्षेत्र में ले जाया गया। भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर प्रीति ने इस शैक्षणिक यात्रा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए भूगोल विषय की सैद्धांतिकी के साथ व्यवहारिकता पर भी बल दिया । छात्राओं के लिए व्यवहारिक जीवन में विभिन्न उपकरणों के प्रयोग द्वारा किया गया सर्वेक्षण विषय से संबंधित जानकारियों की गहराई को समझने में सहायक बनेगा। डंपी लेवल सर्वेक्षण उन्हें स्थलाकृतिक अध्ययन में दक्षता प्रदान कर भविष्य में भी इस क्षेत्र में अधिक शोध कार्य की संभावनाओं को तलाशने में मदद करेगा । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को व्यावहारिक और तकनीकी रूप से सशक्त बना कर उन्हें भू-स्थानिक विज्ञान की ओर अग्रसर करना है । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस शैक्षणिक गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्राओं को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक और तकनीकी दक्षता प्रदान करना भी है। यह सर्वेक्षण छात्राओं को वास्तविक परिदृश्यों में कार्य करने की समझ विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने ऐसे शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं के समग्र विकास में सहायक बताते हुए इसे शोध और व्यावसायिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का माध्यम भी बताया ।
सर्वेक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस शैक्षणिक भ्रमण को बेहद उपयोगी बताया। डंपी लेवल सर्वेक्षण पहली बार वास्तविक परिस्थितियों में उपकरणों के उपयोग और स्थलाकृतिक अध्ययन प्राप्त करना हमारे लिए बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक रहा। यह अनुभव हमारे आगामी शोध कार्यों में बहुत सहायक होगा।
इस सर्वेक्षण की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी इस तरह के भ्रमण के आयोजन द्वारा छात्राओं में स्थलाकृतिक विश्लेषण और सर्वेक्षण तकनीकों में व्यवहारिक दक्षता विकसित करने का विचार किया गया । इस अध्ययन के दौरान छात्राओं को असिस्टेंट प्रोफ़ेसर प्रीती, श्रीमती आरती शर्मा और टीचिंग असिस्टेंट सुर्भी जोसेफिन मिन्ज द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें