Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

चाकुलिया: गौरपाड़ा मां शीतला मंदिर में शुरू हुआ तीन दिवसीय पूजा, निकला कलश यात्रा

चाकूलिए:-विश्वकर्मा सिंह


 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां शीतला मंदिर में शनिवार से तीन दिवसीय मां शीतला की पूजा आरंभ हुआ. इस अवसर पर कमारीगोड़ा पक्का घाट तालाब से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. तालाब से पुजारी रंजीत पोलाई माथे पर कलश लेकर मुख्य सड़क होते हुए मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित कर मां शीतला की पूजा की. पूजा करने के लिए मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा की तीन दिनों तक मंदिर परिसर में शीतला मंगल पाठ आयोजित होगा. वहीं सोमवार को मंदिर परिसर में भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर अशोक बारिक, गौतम बारिक, अमित दोलाई, धूषण बारिक, सपन पोलाई, संजीत बारिक, दिनेश बारिक, महाबीर सरदार, सुजीत पोलाई, शंभू दत्त, विशाल बेरा, विशेश्वर बेरा, करण बेरा आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें