बहरागोड़ा प्रखंड संसाधन समन्वयक कार्यालय परिसर क्षेत्र के बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक सौ चौबीस विद्यालय को एसर कंपनी के टैबलेट वितरण किया गया.इस टैबलेट का उपयोग शिक्षक अपने उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान भोजन तथा विद्यालय संबंधित अन्य कार्य ऑनलाइन माध्यम से करने में सहूलियत होगी. वहीं टेबलेट वितरण के साथ-साथ शिक्षकों को इसके संचालन के बारे में भी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई. मौके पर उपस्थित बीपीओ विस्वम्बर कुईला, बीआरपी स्वपना दे, मनोंरमा महतो व विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक उपस्थित रहे.
बुधवार, 5 मार्च 2025
Home »
» बहरागोड़ा:शिक्षा विभाग से विद्यालय में बांटा गया टैब
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें