इसी के तहत शनिवार से उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला के द्वारा सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में चार दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का शुभारंभ किया गया।
जिसका विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिसके बाद उत्कल युवा एकता मंच की ओर से अभिनय कला के दिवंगत कलाकारों के आश्रितों को मंच से सम्मानित किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा रत्न प्रभा देवी, मिनीती देवी एवं मंदोदरी मोहंती सम्मानित किया गया। मौके पर अपने संवर्धन में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यदि उड़िया भाषा एवं संस्कृत को बचाना है तो सभी अपने संस्कृति के प्रति गर्व करना प्रारंभ कर दें।
पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भाषा संस्कृति खत्म हुई तो समाज देश विनाश के ओर से चला जाता है। उन्होंने कहा कि सर एकल का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष गोलीक बिहारी पति एवं सचिव रूपेश साहू ने बताया कि पहले दिन उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला की ओर से पौराणिक कथा से जुड़ा प्रसिद्ध नाटक केते दुःख देबू दे रे कालिया का मंचन किया गया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें