Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया सार्वजनिन श्री श्री चैत्र राम नवमी पूजा कमिटी का बैठक मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

मानुषमुड़िया गांव के बाजार में स्थित महावीर मंदिर परिसर में सोमवार को शाम 6 बजे मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री राम नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगामी दिनांक 6 अप्रैल 2025 को श्री श्री चैत्र राम नवमी पूजा एवं 7 अप्रैल 2025 को झंडा जुलूस निकालने का रूप रेखा तैयार किया गया l जिसमें सर्वसम्मति से 2025 पूजा कमिटी का अध्यक्ष के रूप में श्री समर कुमार सिंह को चुना गया, एवं उपाध्यक्ष श्री प्रवीर जाना,सचिव श्री रविशंकर महापात्र,सह सचिव श्री जगन्नाथ पलाई एवं कोषlध्यक्ष श्री राजेश बेरा एवं सह कोषlध्यक्ष के रूप में श्री कुना माईती को चुना गया साथ ही कार्य कारीणी सदस्य के रूप में कमल कांत सिंह,राज कुमार साहू,चिरंजीत दास,सोमनाथ सिंह,स्वरूप मंडल,भोल नाथ साधु,गोपीनाथ भोल,धर्मानन्द नायक, विमलेंदु दास,सुमन राय,अभिजीत दास,अंकित दास,प्रिंस राय,सब्यसाची दास,सोमनाथ चंद आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें