Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 5 मार्च 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय* *में विज्ञान रथ* *का आगमन

विज्ञान दिवस के अवसर पर रसायन विभाग के द्वारा सी ० एस० आई० आर० एवं आई ० आई० एम० टी० भुवनेश्वर के सहयोग से' विज्ञान रथ' का छात्राओं से परिचय कराया गया। यह विज्ञान रथ CSIR के महानिदेशक द्वारा 14 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर से रवाना किया गया था जो उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय से भ्रमण करते हुए महिला विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहुंचा इस विज्ञान रथ का मुख्य उद्देश्य भारत में विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नए-नए आविष्कारों से छात्राओं को अवगत कराते हुए माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करना है
 इस विज्ञान रथ का विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्राओं ने स्वागत किया एवं विज्ञान रथ के ज्ञान का लाभ उठाया । कई वैज्ञानिक का पदार्पण भी हमारे प्रांगण में हुआ । छात्राओं के कई प्रश्नों का उत्तर दिए गए । माननीय कुलपति महोदया प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने विज्ञान दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विज्ञान रथ के द्वारा हमारी छात्राओं को विज्ञान से संबंधित कई बातों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह एक अच्छी पहल है। 
भविष्य में हमारी छात्राओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर चीफ साइंटिस्ट CSIR NML डॉ० के० गोपाल कृष्णन्,सीनियर साइंटिस्ट CSIR NML डॉ० अनिमेष जाना,साइंटिस्ट CSIR IMMT CSIR डॉ मनोज कुमार, टेकनिकल ऑफिसरश्री विभु दत्ता प्रधान,सीनियर मैनेजर टाटा स्टील श्री प्रेम राज मिश्रा, श्री काजलमणि दुबे टाटास्टील, छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा, डॉ अनामिका, आई ० क्यू० ए०सी० डायरेक्टर डॉ० रत्ना मित्रा, श्रीमती अनीता शुक्ला, डॉ सरिता कुमारी, डॉ नूपुर अन्विता मिंज अन्य शिक्षकगण , शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें