रिपोर्ट; विश्वकर्मा सिंह
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज में पीजी में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई न होने का मुद्दा उठाया. इस दौरान वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए विधायक ने कहा कि 50 कि.मी. परिधि में बहरागोड़ा कॉलेज के अतिरिक्त स्थानीय विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए कोई और संस्थान नहीं है.
बहरागोड़ा कॉलेज में स्नातक में तो अंग्रेजी विषय की पढ़ाई होती है. परंतु पीजी में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं होती है जबकि हर वर्ष औसतन लगभग 100 विद्यार्थी इस कोलेज से अंग्रेजी विषय में स्नातक में उत्तीर्ण होते है. अंग्रेजी विषय में पीजी की पढ़ाई न होने के कारण अंग्रेजी विषय के विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.
विधायक ने सरकार से मांग की कि उक्त कॉलेज में अंग्रेजी विषय में पी.जी. की पढ़ाई चालु किया जाय.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें