खरसावां के राज बाड़ी परिसर में उत्कल सम्मेलनों उड़िया शिक्षक संघ को बैठक जिला पर्यवेक्षक सुशील षाड़ंगी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान 1 अप्रैल को उत्कल दिवस हषोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। उत्कल दिवस को भव्य रूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दिवस कार्यक्रम में ओड़िया समाज के सभी युवा, बुजुर्ग, ओड़िया शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित कोई गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा खरसावां प्रखंड अंतर्गत ओड़िया भाषा विद्यालयों में उत्कल सम्मेलनों शिक्षकों ने विद्यालयों के नए सेशन में कम से कम 10 बच्चों को उड़िया भाषा में पठन-पाठन के लिए नामांकन कराने का संकल्प लिया। इस दौरान बैठक में जिला पर्यवेक्षक सुशील षाड़ंगी ने ओड़िया शिक्षकों के पठन-पाठन कार्य का मूल्यांकन किया।
साथ ही ओड़िया भाषा साहित्य संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए ओड़िया बहुल ग्रामों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से रंजीत मंडल, भारत चंद्र मिश्रा, जयजीत षाड़ंगी, चंद्रभानु प्रधान, रचिता मोहंती,कनीता दें, रेणु महाराणा, कुंती मंडल, पुष्पा पुष्टि, पद्मासनी प्रधान, रंजीता मोहंती, सबिता बिष ई, सपना टप्पी, शिवचरण महतो, सत्यव्रत चौहान, वंदना दास आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें