Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

चाकुलिया: कमारीगोड़ा से पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा

चाकुलिया नगर:-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा स्थित चाकुलिया टोला स्थित शीतला मंदिर में शनिवार से तीन दिवसीय शीतला पूजा धूमधाम से शुरु हुई. इस अवसर पर पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा में 108 महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर यह कलश यात्रा मुख्य मार्ग से गुजरते हुए मंदिर पहुंची. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई. पुजारी प्रहलाद धल, रमेश भारती और गौर गोप ने पूजा कराई. पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और महिलाओं ने मां शीतला की पूजा की. शाम को शीतला मंगल का पाठ आयोजित हुआ. यह पाठ तीन दोनों तक चलेगा. वहीं पूजा के अंतिम दिन 24 मार्च को रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन होगा. इस मौके पर शिशिर दास, निताई धल, चंदन सीट, मुन्ना भारती, जय भारती, गौतम दास, उत्तम धल, जीत धल, गोपाल नाथ, समीर सीट, पप्पू दास, राजेश खामराई, जयदेव सीट, कार्तिक सीट, अनंत सीट, मिहिर बेरा, खोकोन सीट आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें