Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 4 मार्च 2025

झारखण्ड सरकार द्वारा पस्तुत बजट को हर प्रकार से दिशाहीन बजट बताया~डॉ जटा शंकर पाण्डेय

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर झारखण्ड सरकार द्वारा पस्तुत बजट कोहर प्रकार से दिशाहीन बजट बताया. श्री पाण्डेय ने कहा कि साकार को केंद्र की देनदारी का रोना रोने के बजाय अपने संसाधनों के बारे में चिंता करनी चाहिए. सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रूपये का आवंटन भी सही नहीं है. अतः यह बजट सब तरह से निराशाजानक है तथा इससे गांव गरीब किसान मजदूर किसी का भी भला नहीं होने वाला है.

डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने कहा कि झारखंड सरकार जनता को मात्र इस बजट में राज्य के 52 प्रतिशत पिछड़े वर्ग को जनता के उत्थान के कोई सटीक प्रावधान न करते हुए पिछड़े वर्गों को छला गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने यह नहीं बताया कि बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन क्यों बंद है। 

बालू की चोरी से हुई नुकसान का कोई जिक्र बजट में नहीं है इसकी भरपाई यह सरकार जैसे करेगी यह आने वाला समय ही बतायेगा कुल मिलाकर यह बजट चुनाव पूर्व गए बादो पर परिपूर्ण साबित नहीं होकर जनता को निराशा ही किया है

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें