Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 10 मार्च 2025

उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा जगन्नाथ मंदिर में सामूहिक व्रतीपनयन संस्कार समारोह

उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा जगन्नाथ मंदिर में सामूहिक व्रतीपनयन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 23 ब्रह्माकुमारी का निशुल्क संस्कार कराया गया। कार्यक्रम के लेकर उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा काफी पहले से ही तैयारी कर ली गई थी।

 उत्साहजनक रहा। आयीजक मंडली द्वारा बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत 9:00 से हुआ तथा शाम 5:00 बजे तक सभी संस्कारों को पूरा किया गया। इसमें मुख्य पुजारी के रूप में घासीराम सतपति, नीलकंठ षाड़ंगी उपस्थित थे। उन्होंने मंत्र द्वारा सभी प्रकार की रस्मों को पूरा किया गया। कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष रामनाथ आचार्य जी ने बताया कि वर्ष 2017 से समाज द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें सारिका लाइन ही नहीं बल्कि बंगाल, ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ से आने वाले ब्रह्मा कुमारो का भी नि, शुक्ल उपनयन संस्कार कराया गया है।

 इस अवसर पर गणेश सतपति, चिरंजीवी महापात्र, रिंकू नाथ सतपति, सुधांशु कुमार कर, संजय कुमार सारंगी, शुभेंदु कुमार महापात्र, रंजन कुमार पति, विजय कुमार कर, दुर्गा चरण मिश्र, गौरी शंकर आचार्य, चंदन कुमारदास, आनंद कुमार दुबे, तुषार कांत पति, अनंत कुमार दुबे, पार्थ सारथी आचार्य, राजेश मिश्रा, राजेश महापात्र, देवी प्रसन्न, चंद्रशेखर कर, असित दास, परशुराम कवि उपस्थित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें