Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 4 मार्च 2025

चाकुलिया: झामुमो के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता कालीदास हेम्ब्रम के निधन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया दुःख प्रकट

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित भंडारू गांव निवासी झामुमो के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता कालीदास हेम्ब्रम का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. यह दुखद समाचार सुनते ही प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, बलराम महतो, साहेब राम मांडी, मोहन माईती, प्रणव बेरा, अक्षय नायक, सोवान हांसदा, संतोष मंडल, सुनाराम मांडी, दशरथ हांसदा, दिनेश नायक, नवीन मांडी, बुधराय किस्कु सहित झामुमो पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें