सरायकेला के वार्षीणी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर रजि० नं० -जेएच 05 डीटी 1812 से खरसावां की ओर भाग रहे तीन व्यक्तियों को ग्रामीणो द्वारा खरसावां के बेहारासाई मस्जिद के पास पकडा गया।
उक्त व्यक्तियों के वाहन से चोरी की बकरी को बरामद किया गया। इस संबंध में विनोद गोराई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर खरसावाँ थाना कांड सं0-32/2025, दिनांक 29/03/2025, धारा-303(2)/3(5)/317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
पकडाये तीनों व्यक्तियों की पहचान फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता - मो० अख्तर हुसैन, पता रोड नं09, इंजमामुल हक, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता मो० छोटे, पता रोड नं0 13A तथा मो० इरफान आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो० इमतियाज, पता रोड नं08, सभी पता जवाहर नगर, थाना मानगो, जिला जमशेदपुर के रूप में हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता मो० अख्तर हुसैन पूर्व में बकरी चोरी के आरोप में ईचागढ़ थाना से जेल गये हैं। तथा चोरी किये गये बकरी को एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन रजि० नं0 जेएच 05 डीटी 1812 को विधिवत जप्त किया गया। उक्त जानकारी खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां के बेहरासाई से गिरफ्तार बकरी चोर के साथ कॉन्फ्रेंस करते पुलिस।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें