खरसावां शहरी क्षेत्र के कुमार साही बजरंग मंदिर परिसर पर महावीर संघ समिति की एक बैठक किंकर नायक को अध्यक्षता में हुई। जिसमें रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सुशील षाड़ंगी,सुदीप धीडाई, सुनील षाड़ंगी, कार्तिक बारिक, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास एवं अन्य सदस्यों ने अपना विचार रखा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पूजन एवं जुलूस परिभ्रमण के लिए निर्णय लिया गया।
आगामी मंगलवार शाम को बजरंग मंदिर में अखाड़ा पूजा किया जाएगा उसी दिन से भक्तों के द्वारा शाम को मंदिर परिसर पर खेल सीखेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़ा का जुलूस नवमी के दिन निकाल जाएगा।
जुलूस को लेकर तमाम संसाधनों पर विचार विमर्श किया गया तथा सभी सदस्यों को इस दिशा में तैयारी करने को कहा गया है। विसर्जन जुलूस के दिन कमेटी के सदस्य दी हिस्सों में विभक्ति होकर सभी कार्यक्रम को पूरा करेंगे। कमेटी के कुछ सदस्य जुलूस की व्यवस्था देखेंगे तो कुछ सदस्य अखाड़ा जुलूस में चना, गुड , शरबत एवं पानी , भंडारा की व्यवस्था रहेगी। तथा साथ में फर्स्ट एड की भी प्राप्त सुविधा रहेगी। मौके पर किंकर नायक, सुशील षाड़ंगी, संदीप धीडाई, कार्तिक बारिक, सुनील षाड़ंगी, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास,नीता बेहरा, निरंजन बेहरा, कमल धीडाई,टापु स्वासी, अमित नायक, सूरज बेहरा, रामचंद्र दास, झुलु बेहरा, श्याम बेहरा, आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें