बहरागोड़ा:- बरसोल के बड़ापारुलिया गांव में दो दिवसीय माँ शीतला पूजा आयोजन किया गया.इस दौरान बड़ा तालाब से मुख्य पुजारी भानु ठाकुर के द्वारा कलस डुबोकर माँ का आवाहन कर स्थानीय संकीर्तन मंडली तथा संख ध्वनि के साथ गांव का परिभ्रमण कर पूजा स्थल पर पहुंचे और महिलाओं द्वारा पुजारी की पांव हल्दी पानी से धुलाया गया ततपश्चात कलस स्थापना किया गया. इस मौके पर पुजारी के नेतृत्व में पूजा मंडप में 33 कोटि देवी देवताओं का आवाहन कर पूजा पाठ कर पूजा अर्चना शुरू हुई. महिलाओं ने माता शीतला के समक्ष पूजा किये और दिप धूप जलाए. पूजा समापन होने के बाद सभी व्रतियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर प्रशाद ग्रहण करने के बाद अपने अपने ब्रत भंग किये. ग्रामीणों ने कहा कि यहां माता शीतला की पूजा करीब 200 वर्ष से होता आ रहा है. गांव में दो दिन पूजा समापन होने के बाद खिचड़ी प्रशाद वितरण किया जाता है. रात को माँ शीतला के महिमाओं का नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा. सभी ग्रामवासी पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें