बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत कुमारडूबी में चल रहे 9 दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के महंत महाराज कृष्ण केशबानंद देव गोस्वामी विशेष तौर पर शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती से हुई.मौके पर 108 दिए जलाकर महंत महाराज का स्वागत किया गया. उनको प्रणाम कर पांव स्पर्श करके पूजा-अर्चना करने के लिए ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी. महंत गॉव में प्रवेश करते ही सैकड़ो महिला और पुरुषों ने उनको विशाल कीर्तन संप्रदाय के साथ पूजा स्थल तक लेकर आये. शोभायात्रा निकालकर कुमारडूबी गांव की परिक्रमा की गई. सड़क पर महिलाओं ने शंख घंटा तथा राधे राधे नाम जपते हुए आ रहे थे . पूरा क्षेत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम नाम से गूंज उठा . उनको मंडप में आने के बाद एक सुसज्जित कुर्सी में बैठाया गया.उन्होंने सब भक्तों को संबोधित कर कहा की "श्री कृष्ण की वाणी कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो" के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया .उन्होंने यह भी कहा सबको पंचम संस्कार लेने की आवश्यकता है. इस अबसर पर पश्चिम बंगाल व ओडिशा से आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने महंत के समक्ष दीक्षा ग्रहण की.इस भक्तिमय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कुमारडूबी गांव संकीर्तन कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.
बुधवार, 19 मार्च 2025
बहरागोड़ा:-दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें