कुचाई रिपोर्टर सुशील कुमार 


कुचाई के पुराना ब्लॉक परिसर में सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने वनाधिकार सहायता केंद्र, केएनटी पुस्तकालय अध्ययन केंद्र, दीपक फाउंडेशन सेनिटेरी पैड्स केंद्र एवं जेआरसी केंद्र का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। मौके पर जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तक की कमी से निजात दिलाने के लिए केएनटी पुस्तकालय खोला गया है। इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों को सभी तरह का प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध होगी।
इसके अलावे विद्यार्थियों को जरूर से जुड़ी सभी पुस्तकें यहां उपलब्ध होगी। पुस्तकालय के संचालन के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है जो संचालन करेगी। उपायुक्त का उदधाटन समारोह में आगमन पर पारंपरिक लोकगीत और नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद डीसी ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर पुस्तकालय का उदधाटन किया।
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम,सीओ सुषमा सोरेन आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें