सरायकेला- खरसावां जिला का एकमात्र मान्यता प्राप्त निबंधित पत्रकार संगठन "द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां" है। पिछले चार वर्षों से क्लब निर्विवाद रूप से जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर पत्रकार हित में कार्यरत है। इस क्लब से जिले के सभी 9 प्रखंडों के 65 से भी अधिक आंचलिक पत्रकार जुड़े हैं। श्रीमान आपके पिछले कार्यकाल में क्लब को भवन मुहैया कराया गया है जिसमें जरूरी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।
अतः श्रीमान पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए उक्त भवन के सौंदर्यीकरण एवं उसमें जरूरी मूलभूत सुविधाओं के लिए यथासंभव आदेश निर्गत करने की कृपा करें। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों को आवास की सुविधा, आंचलिक पत्रकारों को एक्रीडेशन की सुविधा एवं बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें