झारखंड के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार के बजट में पिछली बार से ज्यादा राशि आवंटित की गई।
आज के बजट में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरायकेला के महालिमोरूप क्षेत्र का युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि झारखंड सरकार के बजट में युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बिजनेस स्कूल खोलने का एलान किया गया है। इसके अलावे प्रदेश में शिक्षा में इनोवेशन हब बनेगा।
जमशेदपुर, गुमला तथा साहिबगंज में नए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इससे प्रदेश का शिक्षा स्तर में सुधार होगी।
-हेमसागर प्रधान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता, महालिमोरूप, सरायकेला
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें