Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 12 मार्च 2025

सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल परिसर पर प्रधान आचार्या श्रीमती अनिता कुमारी मंडल के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया

श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित राजा श्री रामचंद्र सिंह देव सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल परिसर पर प्रधान आचार्या श्रीमती अनिता कुमारी मंडल के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र, छात्राओं ने गुलाल लगाकर मिठाई भी खिलाया गया और जिसमें स्कूल के सभी आचार्य, आचार्या मुख्य रूप से आलोक दास, किस्टी महतो, श्रीमती ममता कर, श्रीमती नीतू दिग्गी, वकील बारीक, काजल मंडल, प्रिया मोहंती, एवं श्रीमती बनवासी दास मुख्य रूप से उपस्थित होकर हस उल्लास के साथ होली मनाया। मौके पर शिक्षक आलोक दास ने कहा कि
 भारतीय संस्कृत में होली का त्योहार अपना विशेष महत्व रखता है यह पर्व सामाजिक समर सत्ता का प्रतीक है जहां सभी उच्च नीच अमीर गरीब भेदभाव को मिटाकर एक रंग में रंग जाते हैं बसंत के आगमन से प्रकृति रंग बिरंगे मनीहारी पुष्पों और हरियाली का क्षृंगार कर नव वर्ष के स्वागत के लिए आतुर हो उठती है दास ने कहा कि 
आज राजा श्री रामचंद्र सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर रंग देकर हस उल्लास के साथ होली मनाया गया उन्होंने देशवासियों को होली के शुभ अवसर पर अभिनंदन एवं स्वागत किया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें