बरसोल : सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधानवानी और लुगाहारा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व बरसोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में 3200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया.इसके अलावा करीब 150 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब जब्त किया गया.
मौके पर महुआ शराब विक्रेताओं को शराब नहीं बनाने की हिदायत दी गयी. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि अवैध देसी शराब सेहत के लिए हानिकारक है. शराब के सेवन से घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. अक्सर लोग शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे घर परिवार में अशांति का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धंधा छोड़ कर सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनें. सरकार गरीबों व आम जनता के विकास के लिए कई सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद विभाग के कर्मी व पुलिस जवानों ने सहयोग किया.छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद सुप्रभात दत्ता, मो.गुफरान, पु.अ.नि सिकंदर यादव, दल बल एवं गृह रक्षक शामिल रहे.सघन छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगी.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें