संवाददाता बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा : शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के नये सभागार परिसर में प्राचार्य बालकृष्ण बेहरा की अध्यक्षता में
राष्ट्र प्रथम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया
गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रूप में कर्नल प्रभात कुमार पंडा उपस्थित हुए . वहीं कार्यक्रम का शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को मानपत्र, अंग वस्त्र तथा कलाकृति प्रदान कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात कर्नल पंडा द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें कार्यक्रम स्वागत भाषण डॉ बेहरा ने दिया.साथ ही मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र किसी भी नागरिक के जीवन में सर्वोच्च प्राथमिक होना चाहिए. देश सुरक्षित है तो नागरिक सुरक्षित रहेगा.राष्ट्र की गौरव नागरीकों का गौरव है. हमें गर्व से कहना चाहिए की हम सभी भारतीय है.साथ ही उन्होंने कहा युवा ही देश का भविष्य हैं. इसलिए युवा अंधेरे में कोई ऐसे कार्य न करें जो उजाले पर आने पर अपने आप को शर्मिंदा होना पड़े. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जुर्म करने से अधिक पाप जुर्म का प्रतिकार नहीं करना. इसलिए अपने बातों को स्पष्ट तौर पर रखें एवं गलत का विरोध करें. वहीं कार्यक्रम का संचालन B.Ed की छात्रा सोनू सोरेन ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डी. सिंह ने किया. इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें