चाकुलिया झामुमो कार्यालय में मंगलवार को वीर शहीद सुनिल महतो की पुण्यतिथि प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय के नेतृत्व में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया.इस अवसर पर सभी ने मिलकर शहीद सुनील महतो के चित्र पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष को याद किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि शहीद सुनिल महतो की यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे और उनके बलिदान को हमें हमेशा याद किया जाएगा.शहीद सुनिल महतो का झारखंड राज्य के विकास और स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान रहा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका बलिदान हमारे राज्य की सशक्त आवाज़ और संघर्ष का प्रतीक है. इस मौके पर झामुमो नेता बलराम महतो, गोपन परिहारी, मो गुलाब, अमर हांसदा, मनोज महतो, बबलू हेंब्रम, मिथुन कर, महेश्वर मल्लिक, रशीद खान, राजा बारीक, अजीत गोप, मो मौला, धीरेन्द्र नाथ महतो, शुभम दास, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.
मंगलवार, 4 मार्च 2025
Home »
» चाकुलिया: झामुमो कार्यालय में शहीद सुनिल महतो की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें