Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

चाकुलिया: मां तारा मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारभ, निकला कलश यात्रा

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां तारा मंदिर का शास्त्री संघ क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. इस अवसर पर महिलाओं ने कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से जल भरकर कलश लेकर कलश यात्रा निकला गया. यह कलश यात्रा मुख्य पथ होते हुए मां तारा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. कलश यात्रा के पश्चात मंदिर में कलश स्थापित कर मां तारा की पूजा शुरू हुई. वही 14 मार्च शुक्रवार को सुबह में पूजा शुरू होगी शाम को संध्या आरती होगी और बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा द्वारा हवन का कार्यक्रम कराया जाएगा. 15 मार्च को महाप्रसाद का वितरण होगा और संध्या में आरती के बाद हवन कर तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा. इस मौके पर कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, अरिंदम दे, हिरा राय, नाडू राय, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नील दास आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें