रविवार, 30 मार्च 2025
बहारागोड़ा:चलते ट्रैक को पीछे से मारी टक्कर कंटेनर ने चालक की स्थिति नाजुक
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के सामने बारह चक्का कंटेनर ने मारी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर जिसे कंटेनर चालक मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना निवासी शैलेंद्र सिंह (31) बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. समाचार लिखे जाने तक चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा इलाज के जारी है. वहीं जानकारी के अनुसार बारह चक्का कंटेनर( RJ 11 GA 7325) तथा सामने चल रहे ट्रक( OD 05Z 8521) टाटा से कोलकाता की ओर जा रहे थे. तभी पीछे चल रहे कंटेनर ने अपना संतुलन खोते हुए सामने की ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर के परखच्चे उड़ गए चालक केबिन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें