विधानसभा सत्र में पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुद्दा गुंजा. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता को अविलम्ब सुधार कर हर घर को नियमित रूप से स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की.
श्री मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंदनपुर पंचायत में वर्ष 2016 में करीब पाँच करोड़ की लागत से पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गयी थी, जिससे स्वर्णरेखा नदी का पानी को फील्टर कर लगभग बारह गांवों के हर घर को नल के माध्यम से जल पँहुचाने का लक्ष्य था. परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि विभागीय पदाधिकारी व सम्बंधित संवेदक के मिली भगत से योजना में अनियमितता बरती गई. जिसके कारण आज 8 वर्ष गुजर जाने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें