Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 मार्च 2025

खेडुआ पंचायत में हाथियों का आतंक, किसानों की धान की फसल बर्बाद

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहारागोड़ा: बीते तीन-चार दिनों से खेडुआ पंचायत के दूधकुंडी गांव में हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया है. हाथियों के हमले से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता बढ़ गई है.स्थानीय किसानों के अनुसार हाथियों का झुंड रात के समय गांव में घुसकर खेतों को रौंद रहा है जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है. इस अचानक आई विपदा से किसान आर्थिक संकट में घिर गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.दूधकुंडी गांव के शूरु सिंह, गुरु राम सिंह, बिपत सिंह, चौहान सिंह, विधान सिंह, रामधन सिंह, अजीत सिंह, गुर्बा किस्कू, सिशिर गिरि और बोता सिंह समेत अन्य किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है.बताया गया की 4 एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों के झुंड में नुकसान पहुंचया है.ग्रामीणों ने बताया कि हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों के पास प्रयाप्त सामग्री भी नहीं है, ग्रामीण किसी तरह हाथी को गांव से भगाने में सफल हुए हैं.ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी परेशानी और बढ़ सकती है.


   •••••नवोदय में घुसा हाथी मची अफरा तफरी•••••


: सड़क किनारे बनी नवोदय विधालय की चहारदीवारी को फंधकर हाथी विधालय में प्रवेश कर गया.इसके बाद वह हाथी ने चारदीवारी के आसपास घूमकर पानी टंकी होते हुए फिर वापस जंगल की ओर निकल गया. अगर हाथी स्कूल के कैंपस में आ जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. बताया गया कि हाथी द्वारा कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.हाथी के गांव में आने की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी सुबह गांव पहुंचे और हाथी को खदेड़ कर गांव से दूर जंगल की ओर ले गये हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें