खरसावांः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में जैक द्वारा आयोजित 8वीं और 9वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई। परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी |
विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र महतो ने कहा कि होली का त्योहार हमें एकता और प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश देता है।
साथ ही विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने बताया की हमें एक दूसरे को रंग लगाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिये,और केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। साथ ही साथ पानी के बचाव पर भी ध्यान देना चाहिये।
मौके पर प्रिय रंजन महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, मिलन महतो, दिनेश महतो, धरमेंद्र महतो, प्रदीप कुमार महतो, प्रहलाद महतो, नील मोहन महतो, लखन सोरेन के साथ-साथ विद्यालय के बाल संसद के सदस्य समीर महतो, प्रतिज्ञा प्रमाणिक, श्रद्धा, गंगा, खुशबू, रितिका, कमलेश, सुमित, कार्तिक, आदि अपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें