Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 1 मार्च 2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर सवाल उठाएं उदय सिंहदेव

भाजपा जिला सरायकेला खरसवाँ के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने खरसवाँ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता जारी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर सवाल उठाते हुए , कहा कि मुझ तक ऐसी कई सूचनाएँ लगातार पहुँच रही हैं जिससे पता चलता है कि झामूमों पार्टी सदस्यता अभियान के नाम पर महिलाओं का भयदोहन कर रही है ।

झामुमों के लोग महिलाओं को डरा रहे है की जो भी महिला दस रुपये देकर उनकी पार्टी का सदस्य नहीं बनेगी उसके खाते में महिला सम्मान योजना का पैसा आना बंद हो जायेगा। वह भोले भाले ग्रामीणों के बीच यह भ्रम फैला रहे है की जो भी ग्रामीण झामुमों का सदस्य नहीं बनेगा उसका नाम राशन कार्ड के लिस्ट से काट दिया जायेगा ।
वह लोगो के बीच झूठ फैला रहे है की सदस्य न बनने वाले महिला या पुरुष को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
श्री उदय सिंहदेव ने कहा ऐसा करना सिर्फ अनैतिक ही नहीं बल्कि यह अपराध भी है ।
श्री उदय सिंहदेव ने कहा की अब झामुमों का काम सिर्फ झूठ के सहारे राजनीति करना रह गया है,झामुमों के चुनावी झूठ जब जनता के बीच उजागर हो रहे हैं तब वह भोले भाले ग्रामीणों,महिलाओ को छलने का प्रपंच कर रही है ।
उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की माँग की है ।
आज के इस प्रेस वार्ता में निवर्तमान जिलाध्यक्ष बिजय महतो, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला मंत्री कविता दास,शंभु पति,प्रदीप सिंहदेव,ज्ञानी साहू,मौजूद थे ।
धन्यवाद

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें