को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबांधी गांव निवासी चिरंजीत जेना (29) नामक युवक मौत हो गई. सूत्र से मिली जानकारी कंटेनर( एन एल 01ए ए 4784 ) बहरागोड़ा से ओड़िसा की ओर जा रहा था.
वहीं जाने के क्रम में कमल होटल के समीप आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे धक्का मारने से युवक रोड के किनारे जा गिरा था और बुरी तरह से घायल हो गया.
जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहन द्वारा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.मृतक का पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर सूचना पाकर पुलिस एवं आसपास गांव के लोग सीएचसी पहुंचे. जानकारी के अनुसार चिरंजीत जेना अपने बाइक पर घर की ओर जा रहा था.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें