चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया. यह भ्रमण नेशनल एजुकेशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर के विषय पर आधारित था. इस दौरान छालाओं ने इलेक्रिशियन, फीटर, वेल्डर एवं कम्प्यूटर ट्रेड से अवगत होते हुए प्रशिक्षकों से सभी ट्रेड के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी आप्त किया. कॉलेज परिसर में विभिन्न ट्रेड के लिए इस्तेमाल में आने वाले सभी अत्याधुनिक मशीनों के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त किया. शैक्षणिक भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग एसिस्टेन्ट ट्रेड पर अपनी खास रुचि दिखाते हुए कम्प्यूटर में उपयोग होने वाले एवं विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल किया. यहाँ के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट फाइटर जेट, हेमॉक पंप, ग्रस कटर मशीन, जेसीबी आदि को देखकर बहुत ही उत्साहित नजर आए. शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफ वोकेशनल ट्रेनी संजय कु. माहली के साथ शिक्षीका बुलबुल एक्का एवं ममता गिरी भी शामिल थे. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण यहाँ हो रहा है. इसके पहले भी केएनजे विद्यालय, मनोहरलाल उच्च विद्यालय +2, रामकृष्ण मिशन मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण किया गया है. इस मौके पर पिजूस पात्र, संजीत राउत, राजेन पाल, कुलदीप उरांव, मनोज बेरा, शुक्ला मोहन्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.
बुधवार, 5 मार्च 2025
Home »
चाकुलिया
» चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें