
आजसू पार्टी काजिला सरायकेला खरसावां के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज झारखंड विधान सभा में होने वाले परिसीमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वहस छिड़ा हुआ है। की अगर नए सिरे से परिसीमन की जाय तो आदिवासी रिजर्व सीट घटेगी बिल्कुल निःसंदेह सीट घटेगी क्योंकि झारखंड प्रदेश अलग राज्य बनकर पच्चीस साल होने को है। और इस बीच जितनी भी नियुक्तियों हुई सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट संस्थानों सबसे अधिक दूसरे प्रदेश के लोगों का हुई वह भी जेनरल कैटेगरी जनसंख्या बढ़ा और अभी भी देखा जा सकता है। वर्तमान झारखंड सरकार यानि आबुआ सरकार के कार्यकाल में भी दूसरे प्रदेश के लोगों को ही अधिक मात्रा में नियुक्तियों दी जा रही है।वह भी जेनरल कैटेगरी के लोगों को जेनरल संख्या बढ़ा तो स्वाभाविक है। आदिवासी रिजर्व सीट घटेगी । इस परपहले सोचना चाहिए था ।
झारखंडियों को सरकारी नौकरी देना छोड़कर दूसरे प्रदेश के लोगों को सरकारी हो या गैर सरकारी सभी प्रकार की नौकरी में हिस्सेदारी दूसरे प्रदेश के लोगों का है। अब हाय तोबा मचाने कुछ होने को नहीं
झारखंड प्रदेश में तो बैंक वार्ड वर्ग का नमो निशान मिटाने पर तुले हैं। जहां बैक वार्ड वर्ग का जनसंख्या लगभग 60% है उस वर्ग का झारखंड में कोई कद्र नहीं है। आजसू पार्टी जाति आधारित जनगणना हो इसकी मांग की जाती है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें