चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर राज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आम सभा आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को रामनवमी अखाड़ा जुलूस नागा बाबा मंदिर से बिरसा चौक तक निकाला जाएगा. बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति के संयोजक के रूप में दिनेश सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं सह संयोजक के रूप में संजय दास, संदीप चांद और विक्रम सिंह चौहान को चुना गया. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रविंद्र नाथ मिश्रा, जगन्नाथ महतो, रत्नेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, मनतोष शीट, चंद्र प्रकाश सिंह, दीपक सिंह, पवन सिंह, राजेश नमाता, शुभम दास, अरविंद सिंह, समीर नाथ, प्रियांशु राय, अशोक पति, रोहित पति, संजय सिंह, चंदन शीट, मुन्ना भारती, राणा गोप, बलराम दास आदि उपस्थित थे.
मंगलवार, 18 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» चाकुलिया: रामनवमी अखाड़ा समिति के संयोजक बने दिनेश सिंह, 6 अप्रैल को धूमधाम से निकलेगा रामनवमी अखाड़ा जुलूस
चाकुलिया: रामनवमी अखाड़ा समिति के संयोजक बने दिनेश सिंह, 6 अप्रैल को धूमधाम से निकलेगा रामनवमी अखाड़ा जुलूस
चाकुलिया:
विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें