सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडाधोरा तामुलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर मृतका के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है जिससे अंदेशा है कि सुकराम मुंडा ने घरेलू विवाद के बाद ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी पति सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें