बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा :- मालुआ निवासी शिक्षक मणि शंकर दास (52) बारीपदा के निजी नर्सिंग होम में पिछले 13 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो जाने से शनिवार शोकसभा आयोजित की गई.बताया गया की उक्त शिक्षक पश्चिम बंगाल के मालदा में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. शोकसभा में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. बताया गया कि उक्त शिक्षक काफी मिलनसार एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे. मौके पर बेटी तनु दास, शिब शंकर दास, दिलीप बेरा, मलई माहिती, श्रीकांत मुंडा, तूतूल दास, आदित्य माहिती आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें