Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 19 मार्च 2025

5 महीने के भीतर पूरा करना है, पथ प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने भरोसा जताया

सरायकेला रिपोर्टर सुशील कुमार
झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन,जलाडी, द्वारा दायर जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर पंथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां की ओर से सरायकेला को खरसावां से जोड़ने वाले संजय नदी पर बने पुल तक पहुंचे पथ के निर्माण हेतु 5.89 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है
 उक्त सड़क को 5 महीने के भीतर पूरा करना है, पथ प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने भरोसा जताया कि पहुंच का निर्माण पुरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा और बरसात शुरू होने से पहले इसे पूर्ण कर लिया जाएगा, मालूम है कि जलाडी को और से दायर जनहित याचिका को अगली सुनवाई 6 मई 2025 को निर्धारित की गई है। बता दें कि पल के पहुंच पथ को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था। 

जलाडी, के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने विधायक के प्रयासों को सराहना की और कहा कि उक्त पुल पिछले दस वर्षों से बनकर तैयार है मगर पुहुच पथ नहीं होने के करण सरायकेला खरसावां के लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

 बरसात के दिनों में खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है ऐसे में उक्त सड़क के बन जाने से हजारों लोगों को सहूलियत होगी उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही गुणवत्ता युक्त सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें