Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 मार्च 2025

चाकुलिया: खाड़बांधा में 3 माह से सोलर जालमीनार खराब, ग्रामीण परेशान

विश्वकर्मा सिंह ~ रिपोर्ट 
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के लोधासोली पंचायत अंतर्गत खाड़बांधा गांव के ग्रामीण लगभग 3 माह से पेयजल की समस्या का दंश झेल रहे हैं. गांव का एकमात्र सोलर जलमीनार बीते तीन माह से खराब पड़ा हुआ है.
 जिसकी सुधी आजतक संबंधित विभाग तथा जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली. यहां लगभग 25 परिवार पेयजल के लिए दरदर भटक रहे हैं. टोला में एकमात्र चापाकल जो गांव से बहुत दूर है और एक सरकारी कुआं है जिसका पानी 90 फिट नीचे है. वहीं ग्रामीण अभी दूसरे के पर्सनल सबमर्सिबल से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. 
ग्रामीणों के साथ-साथ गाय, बकरी भैंस भी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार जल मीनार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है .जिसके कारण लोगों में काफी रोष का माहौल है. इस मौके पर पूर्णचंद्र गोप, सुभाष गोप, साधन गोप, सीमा गोप, पानो गोप, जोबा गोप, राशमनी गोप, गीता गोप, लक्ष्मी गोप, तुलसी गोप, रिया गोप, शकुंतला गोप आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें