Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 मार्च 2025

38वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में JWU की छात्रा बिंगसती दत्ता ने चौथी रैंक का खिताब जीता जिसमें पूरे देश के 101 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की थी |

अमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा आयोजित 38वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में पूरे भारतवर्ष की 101 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। इस महोत्सव की शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय की छात्रा बिंगसती दत्ता (एमए, अंग्रेजी) ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय से डॉ. सनातन दीप (चेयरमैन, खेल एवं संस्कृति), स्मृति सुधा सिंह दीप (नृत्य निर्देशन), और संगतकार डॉ. राजऋषि चक्रवर्ती ने इस प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अंजीला गुप्ता ने कहा कि यह जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि यहां की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में अपने नृत्य का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। कुलपति महोदया ने इस युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें