चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित भगत सिंह चौक के पास पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत 17 करोड़ की लागत से स्वीकृत 27. 6 किलोमीटर लंबी चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क के आईआरक्यूपी कार्य का शिलान्यास हुआ. इस शिलान्यास का उद्घाटन गुरुवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. यह कार्य एनएनबी इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक विनय कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थों सारथी महतो, मुखिया साहेब राम मांडी, गौतम दास, बलराम महतो, गोपन परिहारी, भृति सुंदर महतो, जगन्नाथ महतो, सतदल महतो, विशाल बारीक, संजय दास, अरविंद सिंह, कृति महतो, बिक्रम बारीक, कल्लू सिंह, मुकेश झा आदि उपस्थित थे.
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
विधायक समीर मोहंती ने किया 27.6 किलोमीटर चाकुलिया माटीहाना सड़क का शिलान्यास
संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें