बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत के मधुआबेड़ा गांव में अवैध बालू का भंडारण किया गया था, मंगलबार को घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा , घाटशिला डीएसपी , माइनिंग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव , सीओ राजा राम मुंडा,थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बालू को जप्त किया गया. माइनिंग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने बताया की बार बार छापामारी अभियान चलाकर 26000 सेफ्टी बालू जप्त की गई है,अनुसंधान जारी है किसके द्वारा बालू को भंडारण किया गया है, जांच प्रक्रिया के बाद बहरागोड़ा थाना में अवैध खनिज भंडारण के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दे कि लगातार प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान करने के बावजूद माफियाओं मनोबल इतनी बढ़ गई है कि दिनों को बालू का भंडारण कर रात के अंधेरे हाइवे के माध्यम से जमशेदपुर समेत ऑन नेक्स्ट शहर को भेजा जाता है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें